Friday, November 16, 2007

परीक्षा की घड़ी (लेख)

आह!!!! जब भी ये हवायें बेचैन होकर ठण्ड के आगमन का संदेश देती हैंजब भी पेड़ों के पत्ते पीले पड़ने लगते हैंधूप निखरी होती है और आसमान का नीलापन आँखों में नहीं चुभतासुबह अलसाने लगती है और शाम जल्द ही शरमाकर रात की आगोश में चली जाती हैसड़क पर कुछ लोग अपने पहनावे से जोर देकर कहते हैं कि जल्द ही ठिठुरना होगायूनिवर्सिटी की कुछ कन्यायें ज्यादा वस्त्रों में आकर भारतीयता का आभास कराती हैंकैंटीन में हर समय चाय बनने लगती है और कुछ लोग लगातार सिगरेट फूँकने लगते हैंयहाँ हॉस्टल में लोग नोट्स जेरॉक्स करवाने लगते हैंइस भागमभाग की बेला में यह अहसास होता है कि परीक्षा की घड़ी गयी है

वैसे तो कई बरसों से हमारा सामना होता रहा हैकोचिंग के दिनों में तो हम हमेशा मिला करते थेयहाँ भी क्लास टेस्ट का नियम है तो लगातार मिलना होता हैऐसे मिलने से प्रेम बढ़ना चाहिये था और परस्पर सौहार्द की भावना भी आनी थीपरंतु भगवान ने सबको एक सा नहीं बनाया है,हम तो एक दूसरे के प्रति निष्क्रिय होते गये और उसका बहुत बुरा परिणाम निकलाइस कारण हमें फिर से भी मिलना पड़ाअक्सर हम एक दूसरे के प्रति रूखे ही रहे और केवल औपचारिकता निभाते रहेइस बीच ऐसी भी परिस्थिति आयी कि मुझे मजबूरन अपना प्रेम बढाना पड़ाऔर वही स्थिति फिर से लौट चुकी हैपता नहीं चलता पर लगता है कि हमारा यह संबंध आजन्म तो है ही,आमरण भी रहेगा क्या?जिस व्यवस्था का अंग बन चुका हूँ उसमें तो इसी तरह पार पाना है

कभी-कभी ऐसी भी परिस्थिति आयी है कि हम कुछ दोस्त मिलकर परीक्षा जैसी चीज के ईजाद करनेवालों को कोसते थेपर कहाँ तक हम अपने अपराधी चुनें?हर युग में अलग-अलग किस्म की परीक्षा होती रही हैकभी अप्सरायें तपस्वी की परीक्षा लेतीं थी तो कभी भगवान ही आकर वर देने के पहले परीक्षा ले लेते थेयक्ष ने तो युधिष्ठिर से पानी पीने के लिये परीक्षा ले लीअब तो कुछ जगहों पर अलग हवा बहने लगी है पर अभी भी जहाँ हवा पुरानी खिड़कियों से ही आती है, वहाँ बहुत सारी परीक्षा होती हैशादी के मौके पर लड़कियों की परीक्षा सबसे कठिन होती है,मुझे तो सोचने पर ही डर लगता हैलड़के भी परखे जाते है पर कटघरे में लाकर कम हीबाद में गीत गाया जाता है--
चलनी के चालल दूल्हा ,सूप के फटकल हो........
अब तो दूल्हा शब्द ही दुर्लभ का अपभ्रंश है,मतलब की यह परीक्षा भी बहुत पुरानी है

यह जो शब्द है यह कहीं भी पीछा नहीं छोड़ता,चाहे आप मस्तानों की टोली में जायें या विचारकों के पासकहीं आपको यह दिखाकर उत्तीर्ण होना होता है कि आप कितने कमीने हैं और कहीं अपनी बुद्धिजीवी सोच का प्रदर्शन करकेमुझे तो कुछ झुंडों में इसलिये जगह नहीं मिली क्योंकि मैं सिगरेट और गुटखा का साथ नहीं निभा पायाएक बार तो गाँव के रास्ते पर मैं एक अजनबी से बात करने के अयोग्य ठहरा दिया गया क्योंकि मैंने उसकी दी हुई खैनी नहीं खायीअब दूसरे टोली में चलिये जहाँ यह जिंदगी ही परीक्षा हैतभी तो बच्चन साहब कहते हैं-
"युग के युवा ,मत देख दायें और बायें"
मतलब परीक्षा तो है ही पर निडर होकर आगे बढ़ जाओअब हमें कुछ आत्मज्ञान हो रहा हैकल से प्रायोगिक परीक्षा शुरु है और सप्ताह भर में लिखित भीअब तो इंटरनेट और ब्लॉग सब से जुदा होने का वक्त गया

तो आपको भी विदा और नये साल की बधाई नये साल में(समझदार को इशारा काफी)।

No comments: